बदायूँ–::
रिपोर्टर अशोक कुमार सिंह
कल माननीय विधायक जी राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने दातागंज के ग्राम मौजमपुर हर रामपुर गढ़िया पैगंबरपुर नवादा बदन शेरपुर लालपुर मजरा कई कई बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा किया इस मौके पर उनके साथ रहे आदरणीय सांसद धर्मेंद्र कश्यप जी जिला अधिकारी बदायूं उप जिला अधिकारी तहसीलदार दातागंज दातागंज राजस्व टीम के साथ बाढ़ ग्रामों का किया दौरा
पशु स्वास्थ्य टीम को बाढ़ प्रभावित गांव में में जाकर पशुओं की दवा निशुल्क वितरण करने हेतु बुलाया गया
तहसील दातागंज की राष्ट्रीय टीम हर एक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में किसान भाइयों की फसल को हुए नुकसान का आकलन में लगी हुई है तहसील दातागंज राष्ट्रवाद टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आमजन की निशुल्क दवाइयां गोली खाने का प्रबंध निरंतर कर रही है प्राकृतिक आपदा के समय हम सभी साथ हैं और मिलजुलकर इस आपदा से जरूर करेंगे जल्दी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक पीड़ित किसान भाई को दिया जाएगा
