बहराइच–
ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार
बहराइच विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम पंचायत रायपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद सिंह,ग्राम पंचायत प्रधान राकेश कुमार व ग्राम रोजगार सेवक विजय कुमार की अध्यक्षता में पंचायत भवन में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए खुली बैठक सम्पन्न हुई जिसमे 6 समितियों का गठन किया गया ग्राम सभा के सभी ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे जिसमे सभी ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र के विकास कार्य की समस्या रजिस्टर में दर्ज कराई जिसके सहमति से विकास कार्य कराया जाएगा ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान शरीफ अहमद ने कहा कि सम्मानित जनता के लिए जो भी सरकारी योजना आएगा बिल्कुल निःशुल्क रहेगा और विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन,प्रधानमंत्री आवास,मनरेगा कार्य जैसी कई कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिसमे गम्भीरवा चौकी दीवान अमरजीत यादव,सफाईकर्मी माधुरी,कलामुद्दीन, इरफान शाह,डॉ0 शहीम,शमीम,छोटे,वसीम खान,हरिराम मौर्या,उदयराज बीडीसी,बच्छराज,इकरार अहमद,अब्दुल कादिर,राजू बीडीसी,नौशाद,शेबु,अज्जू,इंसाफ अली,अज्जन सहित ग्राम पंचायत रायपुर के कई सम्मानित जनता मौजूद रही।