Search
Close this search box.

वन चैंपियनशिप 2021: मेंग बो को हरा ग्रांड पिक्स के सेमीफाइनल में पहुंची भारत की ऋतु फोगाट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पहलवानी में अपने नाम का परचम देश-विदेश में लहरा चुकी भारत की स्टार पहलवान ऋतु फोगाट ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में भी अपने लोहा मनवा लिया है। ऋतु ने वन चैंपियनशिप के अटॉमिक वेट ग्रांड पिक्स में लगातार अपनी दूसरी फाइट जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऋतु ने अपने दूसरे मुकाबले में वर्ल्ड की नंबर 2 फाइटर चीन की मेंग बो को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसी के साथ ऋतु ने मेंग बो के विजय रथ को रोक दिया। इससे पहले मेंग लगातार 7 मैच जीत चुकी थीं। 

IND vs ENG: केएल राहुल को आउट देने पर हुआ विवाद, सोशल मीडिया में फैंस ने थर्ड अंपायर पर उठाए सवाल

मैच जीतने के बाद ऋतु ने कहा, ‘जब हम एक अच्छे फाइटर को हराते हैं, तो आपके अंदर आत्मविश्वास आ जाता है। मेंग बो वर्ल्ड की नंबर 2 फाइटर हैं, मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। मैं अपनी दूसरी चुनौती के लिए तैयार हूं। मैं ये साबित करना चाहती हूं कि मैं बेस्ट हूं। अगले राउन्ड में मेरे सामने जो भी आए मैं उसके लिए पूरी तरह तैयार हूं।’ 

IND vs ENG: रॉरी बर्न्स ने रोहित शर्मा का टपकाया कैच, माइकल वॉन ने कसा तंज

2016 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए रेसलिंग में गोल्ड मेडल लाने वाली ऋतु ने वन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए लिखा, ‘क्या शानदार रात थी कल। वो जोश, वो जुनून और वो अनुभव जब आप भारत मां के लिए अपना सबकुछ दे देते हैं। मैं हर उन लोगों को धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया, मेरे लिए चीयर किया और मुझमें भरोसा रखा। यह सब आपके आशीर्वाद के कारण हुआ है। इनसे मुझे देश के लिए खेलने के लिए और ऊर्जा और मजबूती मिलती है।’ 

IND vs ENG: बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हासिल की खास उपलब्धि, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 11 हजार रन

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में यह ऋतु का सातवां पेशेवर मैच है और वे अपने अब तक के दो साल के करियर में मात्र एक बार ही हारी हैं। ऋतु के अलावा इटुकी हिरता, स्टाम्प फेयरटेक्स और सेओ ही हमो ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल के मुकाबले दर्शकों के वोट से तय होंगे।

संबंधित खबरें

Source link