मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सचिन दिव्यांग बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। हर साल 29 सितंबर को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेस दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सचिन तेंदुलकर ने वीडियो में कहा,’ इस राष्ट्रीय खेल दिवस, बच्चों के साथ कोई भी खेल खेलें।’
सचिन ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा,’ खेल सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी आशा और आनंद लाता है। इस राष्ट्रीय खेल दिवस खेलने की आदत बनाएं। खुद को और अपने आसपास के लोगों को खुश रखें।’ सचिन के अलावा पूर् भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा,’राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद जी को शत शत नमन। आज हमारा देश सभी खेलों में शानदार खिलाड़ी पैदा कर रहा है और मुझे उम्मीद है कि हर साल खेलने वाले लागों की संख्या बढ़ती रहेगी।’
Tokyo Paralympics: सिल्वर मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की भाविनाबेन पटेल से बात, कहा- आपने इतिहास रचा है
29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद के राजपूत घराने में ध्यानचंद का जन्म हुआ था। उन्होंने हॉकी में भारत को इंटरनेशनल स्तर पर पहचान दिलाई थी। ध्यानचंद को फुटबॉल में पेले और क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन के समकक्ष माना जाता है। उन्होंने तीनों बार हॉकी में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। मेजर ध्यानचंद को साल 1965 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। साल 1928 में एम्सटर्डम , 1932 में लॉस एंजिल्स और 1936 में बर्लिन ओलंपिक में उन्होंने भारत को गोल्ड मेडल बताया।
Paying my tribute to Major Dhyan Chand ji on the occasion of #NationalSportsDay. Today, our country is producing exemplary sportsman in all disciplines and it is my hope that the number of people playing sport continues to grow with each passing year!
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 29, 2021