रामनगर से पड़ाव के लिए निकला किशोर गायब
वाराणसी। घर से पड़ाव के लिए निकला 14 वर्षीय निकिल नामक किशोर रहस्यमय ढंग से बुधवार की शाम गायब हो गया। कफी खोजबीन के बाद जब पता नही चला तो पिता राजेश कुमार श्रीवास्तव ने रामनगर थाने पहुंच कर
पुत्र के गुमशुदगी की तहरीर दी है।पिता के अनुसार मौके पुलिस ने निकिल के मोबाइल का लोकेशन पड़ाव के मडिया क्षेत्र का बताया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जाच कर रही है।
