महराजगंज। मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नगर निकाय की मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान एवं हो रहे सहकारिता चुनाव के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बैठक की गई।
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिले में सहकारिता चुनाव काफी प्रभावी ढंग से लड़ रही है। संक्षिप्त नगर निकाय मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में युद्ध स्तर पर लगने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कई बीएलओ सत्ताधारी दल के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी की पर्याय बन चुकी भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। हम समाजवादी लोग सरकारी मिशनरी द्वारा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। नगर निकाय में प्रभारी प्रशासक बनाए गए अधिकारियों द्वारा नगर पंचायत/नगर पालिका बोर्ड को लूट का खसोट का अड्डा बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव वरिष्ठ नेता विद्रेश कन्नौजिया दिलीप शुक्ला आमिर खान ने संयुक्त रूप से जिले में पीसीएल तथा सहारा बैंकों में निवेश के नाम पर धन संचय करने वाले उपभोक्ताओं के पैसा वापस दिलाने के लिए बृहद रणनीति बनाने के लिए प्रस्ताव दिया।
इस अवसर मुख्य रूप से ध्यानेश्वर मणि त्रिपाठी, अशोक यादव,अतुल पटेल, जितेंद्र यादव, तसव्वर हुसैन, सतपाल यादव,शमीम खान, विजय यादव,राममिलन गौड़, आशुतोष शुक्ला, विनोद गुप्ता, महातम यादव, प्रफुल्ल चंद सागर, विजय जायसवाल, इंद्रासन यादव, सुनील मद्धेशिया,गणेश प्रसाद, तुलसी यादव, राजाराम भारती, विश्वनाथ मद्धेशिया अनूप यादव, चौरसिया रामकृपाल, घनश्याम शुक्ला, राजेश निषाद, शंभू यादव, दीपक गौड़, अमन खान, हीरालाल जख्मी, विक्की यादव, सहित तमाम नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहें। उक्त बैठक का संचालन दीनबंधु दीपू यादव ने किया।