कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने महराजगंज जनपद वासियों को कई विकास परियोजनाओं की दी सौगात
महराजगंज। रविवार को जनपद मुख्यालय के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसवीएस इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर सीएम ने महराजगंज की जनता के लिए कुल 2800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कार्यक्रम में लाभार्थी बच्चों व छात्रों को लैपटॉप और टेबलेट भी वितरित किए गए।
सीएम योगी द्वारा लोकार्पित की गई प्रमुख परियोजनाओं में चौक-परसौनी-निचलौल मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण निचलौल चिऊटहां पुरैना मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण मिठौरा मधुबनी मार्ग का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण की परियोजना है।
इसके साथ ही सिंदुरिया से सेमरहनी वाया झंनझनपुर बागापार (किमी 1 से 11 तक) सड़क रोहिन नदी के बाएं तट पर निर्मित अराजी सुवाइन सूबेदारपुर बांध के बीच सेक्शन सुधार व बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य महदेवा समरधीरा से भगवानपुर (पड़रहवा) मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। फरेंदा बृजमनगंज मार्ग के सहजनवा बाबू गुजरिया मार्ग (अन्य जिला मार्ग) तक का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण और महराजगंज में 220 केवी का विद्युत उप केंद्र का लोकार्पण भी सीएम योगी द्वारा किया गया है।
सीएम योगी द्वारा जनपद के लिए कुल 914 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं में विद्युत उप केंद्र से सेमरा उर्फ कम्हरिया संपर्क मार्ग पचदेवरी से नंदना संपर्क मार्ग का नवनिर्माण मौन नाले से बगहवां बाबा स्थान पर लघु सेतु पहुंच मार्ग अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य रोहिन नदी के दोनों तट पर कटाव निरोधक कार्य एवं सेक्सन सुधार कार्य शामिल है।
इसके साथ ही बड़ी गंडक नदी के दाएं तट पर स्थित नारायणी छितौनी तटबंध के स्पर संख्या 3 से 5 के डाउन स्ट्रीम तक परक्यूपाईन कार्य बौद्ध स्थल राम ग्राम के पर्यटन विकास कार्य श्री दिग्विजय नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्रामीण स्टेडियम नगर पालिका महराजगंज में विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण एवं नई लाइन समकेतिक विशेष माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ हेतु आवासीय भवन नगर पंचायत बृजमनगंज एवं पनियरा में कल्याण मंडप पनियरा खास एवं धरगहवा में पानी की टंकी एवं पाइप लाइन चौक टिकट घर से वनटांगिया ग्राम कंपार्ट संख्या-24 स्थित वन क्षेत्र तक संपर्क मार्ग लघु सेतु एवं इंटरलॉकिंग सोहगी बरवा वन्यजीव प्रभाग में ईको टूरिज्म विकास कार्य एवं लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर वनटांगिया ग्राम बैलोहा दर्रा कांधपुर दर्रा खुरमपुर अचलगड़ एवं तिनकोनिया को पीडब्ल्यूडी मार्ग से जोड़ने के लिए इंटरलॉकिंग 686 ग्राम पंचायतों में पेयजल परियोजना शामिल है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बाल सेवा योजना के 30 लाभार्थी बच्चों को लैपटॉप उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा में 249 लाभार्थियों छात्रों को टेबलेट एनआरएलएम के तहत 3 टीएचआर प्लांट का संचालन करने वाले समूहों को लगभग 5.12 करोड़ का डेमो चेक वितरण भी किया गया। इस दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 10 लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और फार्म मशीनरी बैंक के अंतर्गत 5 एफ़पीओ समूह को अनुदान प्राप्त ट्रैक्टर व अन्य यंत्रों का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी एमएलसी ध्रुवकांत त्रिपाठी भाजपा जिला अध्यक्ष परदेसी रविदास फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।