Search
Close this search box.

मामा भाँचा तलाब को बचाने आगे आया युवा काँग्रेस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मामा भाँचा तलाब को बचाने आगे आया युवा काँग्रेस।

युवा काँग्रेस अध्यक्ष ने मामा भाँचा तलाब को संरक्षित कर तलाब के सौंदर्यीकरण के लिए कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा।

बिलासपुर/विगत दिनों पत्रकारों ने बिलासपुर शहर की धरोहर मामा भाँचा तलाब को बचाने की मुहिम छेड़ा था जिसको देखते हुए युवा काँग्रेस भी हरकत में आ गयी है ज्ञात हो कि शहर का जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है गर्मियों के दिनों में जल संकट से शहर वासियों गुजरना पड़ता है जिला प्रशासन इसके लिए लगातार तलाबों का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण की ओर विशेष ध्यान दे रहा जिसको लेकर पछले दिनों पत्रकारों ने मामा भाँचा तलाब को बचाने का मुहिम चलाया जिसको देखते हुए नवनिर्वाचित युवा काँग्रेस अध्यक्ष राजू यादव जिला ग्रामीण ने बिलासपुर कलेक्टर से अपने अन्य साथियों के साथ मुलाकात किया और मामा भाँचा तलाब को संरक्षित कर सौंदर्यीकरण करने के लिए ज्ञापन सौंपा।