Search
Close this search box.

मयंक राज को रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट अमरेंदर सिंह पास्ट प्रेसिडेंट सुरेश प्रसाद सिंह रोटेरियन आजाद खान उनके घर पर जाकर बुके देकर किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार

(अमित कुमार)

 

 

रोटरी क्लब छपरा द्वारा आज आईआईटी की परीक्षा में उत्तीर्ण आने वाले मयंक राज को रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट अमरेंदर सिंह पास्ट प्रेसिडेंट सुरेश प्रसाद सिंह रोटेरियन आजाद खान उनके घर पर जाकर बुके देकर सम्मानित किया । प्रेसिडेंट अमरेंदर सिंह ने बताया की मयंक राज बहुत ही मेधावी छात्र रहे हैं ,एक साधारण से परिवार के बच्चे मयंक राज इनके पिता मनोज कुमार जोकि ग्रामीण इलाके के सरकारी स्कूल में शिक्षक है, और घर इनका दलदली बाजार में है,छपरा में ही पढ़ाई करके इन्होंने आईटीआई कंप्लीट किया और अच्छा रैंक मिला। पास्ट प्रेसिडेंट सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया इनके मेंटर की बहुत ही अच्छी भूमिका है इनकी सफलता में अगर किसी बच्चे को अच्छा मेंटर मिले तो कोई भी बच्चा अपने जिंदगी में सफलता प्राप्त कर सकता है इसलिए इनके मेंटर को बहुत-बहुत धन्यवाद। रोटरी क्लब हमेसा मेधावी छात्रों के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहता है अगर मेधावी छात्र को आगे पढ़ाई करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो उस दिक्कत को दूर करने के लिए रोटरी क्लब के सारे मेंबर हमेशा तैयार रहते हैं चाहे वह आर्थिक मदद करनी हो या शारीरिक मदद करनी हो या अन्य किसी प्रकार की मदद हो रोटरी क्लब मेधावी छात्रों के लिए हमेशा तैयार रहता । मयंक राज के पिता मनोज कुमार एक सरकारी शिक्षक है उन्होंने भी काफी मेहनत और लगन से बच्चे को पढ़ाया है इसलिए सारा श्रये मयंक राज के माता पिता को और बहन एवं मेंटर हो जाता है जिन्होंने मयंक राज के हौसला अफजाई कर हमेशा आगे बढ़ने और कुछ करने की तमन्ना को बनाए रखा, जिसका परिणाम आज हमें देखने को मिल रहा है कि मयंक राज आईआईटी में सलेक्ट हो गए।