वाराणसी-::
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) स्टाम्प न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रविन्द्र जायसवाल का कालोनीवासियों ने सम्मान किया । वार्ड नं सात हुकुलगंज बघवानाला स्थित रामेष्ट नगर कालोनी में नवरात्रि के सप्तमी पर मारुका माई मंदिर में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने दर्शन पूजन करने के बाद कालोनी वासियो व समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात भी की । रामेष्ट सेवा समिति के सचिव राजेंद्रमोहन लाल श्रीवास्तव ने मंत्री रविन्द्र जायसवाल जी को स्मृति चिन्ह भेट की समिति के कोषाध्यक्ष विनोद जायसवाल और तारकेश्वर जायसवाल ने अंगवस्त्रम व समिति के अध्यक्ष पुनीत सिंह सहित पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । मंत्री रविन्द्र जायसवाल के कालोनी में पहुचते ही समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य लोगो ने हर हर महादेव के नारे से उनका स्वागत किया । कार्यक्रम में पूर्व पार्षद राजेश यादव पार्षद बृजेश श्रीवास्तव मुकेश जायसवाल ,मनोज , राकेश ,दीपू सुरेश,राजाराम राजकुमार घूरे बाबा सहित हौसला तिवारी भी उपस्थित रहे ।