उत्तर प्रदेश जनपद गोंडा
रिपोर्ट राजा बाबू गोस्वामी मंडल ब्यूरो
जिला गोंडा तहसील मनकापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा बैरीपुर रामनाथ की सरकारी जमीन में हल्का लेखपाल ने जो खेल किया,आप जानकर हैरान रह जाएंगे। बताते चलें कि ग्राम सभा की सरकारी जमीन गाटा संख्या 274 को लेखपाल ने मोटी रकम लेकर साधना तिवारी पत्नी रवीन्द्र त्रिपाठी उर्फ बब्बन के नाम दर्ज कराने की गोपनीय तरीके से कार्यवाही चल रही थी, यहां तक कि एसडीएम मनकापुर ने 31मई 2021को आदेश भी दिया। मामला तूल तब पकड़ा जब पीड़ित राजेश तिवारी पुत्र रामराज को पता चला कि बब्बन तिवारी ने उनके निजी आवास पर ही अपना कब्जा बताकर फर्जी तरीके से अपनी पत्नी का फोटो एडिट कराकर यह बताने का प्रयास किया कि उक्त गाटा संख्या पर स्थित आवास पर उनकी पत्नी निवास कर रही है। जबकि पीड़ित राजेश तिवारी पुत्र रामराज लगभग पचास साल से उक्त आवास में निवास कर रहा है।इस पूरे फर्जीवाड़ा से जिला गोंडा में हड़कंप मच गया है और अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। इस पूरे प्रकरण को लेकर पीड़ित राजेश तिवारी ने एसडीएम मनकापुर को लिखित शिकायत किया और एसडीएम मनकापुर ने तत्काल मामले की जांच के लिए नायब तहसीलदार को निर्देशित किया।
इस फर्जीवाड़े में हल्का लेखपाल व कानूनगो के ऊपर तलवार लटकी हुई हैं। इन दोनों अधिकारियों की गैर कानूनी तरीके से आख्या रिपोर्ट ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया।
पीड़ित राजेश तिवारी ने उक्त मामले में हल्का लेखपाल, कानूनगो और वादी के खिलाफ धोखाधड़ी, उच्चाधिकारियों को गुमराह करने, सरकारी जमीन पर फर्जी तरीके से कब्जा करने की साज़िश व षड्यंत्र रचने आदि मामले में वैधानिक कार्यवाही की मांग की।