Search
Close this search box.

भैंस चोरों का आतंक 1 दिन में 5 भैंस की चोरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली–

सवांददाता- राजेश गोस्वामी

बरेली । हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कितुकापुर उर्फ कुतुबपुर गांव में देर रात चोरों ने एक साथ पांच पशुओं की चोरी कर ली है। जिसमें से बताया जा रहा है कि 3 दुधारू पशु है तो वहीं 2 छोटी भैंस है । पशुओं की चोरी से अन्य पशुपालकों को भी अपने- अपने पशु के चोरी का भय अब सताने लगा है। ताजा मामला कितुकापुर उर्फ कुतुबपुर गांव का है। जहां मंगलवार की देर रात चोरों ने जयराम गिरी पुत्र श्री सुन्दर गिरी के पांच भैंस की चोरी कर ली। वही गांव वालो का कहना है कि चोरों ने चोरी करने का प्लानिंग पहले ही बना चुके थे। जिस तरह से जयराम गिरी के पशुशाला की दीवार को रात डेढ़ बजे काटकर दो – तीन अज्ञात व्यक्तियों ने पशुओ को ले गए । कुछ पशु के रस्सी को काट कर तो कुछ पशु के रस्सी को खोल कर ले गए। वही जयराम जी ने बताया की जब वह सुबह 4 बजे अपने पशुशाला में भैंसो को चारा देने पहुंचे तो पशुशाला के बाहर एक भैंस का बच्चा बेहोशी के हालत में जमीन पर पड़ा मिला। और बाकी के भैंस गायब नजर आई। तो जयराम गिरी ने अपने गांव के आस पास जंगलो में बहुत ढूंढा पर भैंस उनको कहीं भी नजर नहीं आई। तो फिर वह हतास होकर यूपी पुलिस प्रशासन के 112 नंबर पर कॉल कर के सूचना दी । वही पुलिस मौके पर पहुंच कर इस घटना की झान बिन करते हुवे । गांव के दो व्यक्ति मुकुट गिरी व सुरेंद्र गिरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। क्यों की गांव के लोगों का कहना है कि यही दो व्यती थे जो देर रात तक जयराम गिरी के पशुशाला के आस पास दिखाई पड़े थे। इस संदर्भ में जयराम गिरी ने बताया कि भैंस चोरी होने के बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति बुरी तरह चरमरा गई है। क्यों की भैंस का दूध भेज कर ही वह अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। कुल मिला कर देखा जाय तो बरेली जिले में भैंस चोर सक्रिय है। वही पुलिस ने आश्वशन दिया है कि मामले में उचित कर्यवाहि करेंगे