Search
Close this search box.

भारतीय बेलदार जन जागरण महासभा द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह भीटी रावत में किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सहजनवां(स्कन्द गिरी)

भारतीय बेलदार जन जागरण महासभा के तत्वाधान में आज दिनांक 20/09/2023, दिन-बृहस्पतिवार को शारदा प्रसाद रावत महाविद्यालय, भिटी रावत, सहजनवा, गोरखपुर में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम किया, जिसमें बेलदार समाज के सामाजिक, आर्थिक, एवं समाज के राजनैतिक हिस्सेदारी एवं समाज के शैक्षा के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और शिक्षा एवं शैक्षिक विकास पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजाराम प्रसाद बेलदार, संरक्षक श्री रामवृक्ष प्रसाद दास जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजेश कुमार डायट प्राचार्य, प्रो० राजेश कुमार, प्रो० सुवाषचन्द्र एवं इंस्पेक्टर श्री श्यामराज जी रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामवृक्ष प्रसाथ दास जी ने किया और कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री श्री चन्द्रशेखर जी एवं प्रदेश महासचिव प्रमोद – कुमार बेलदार जी ने किया। कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र बेलवार रामभाशिष बेलार, अनरजीत बेलार, सुग्रीव बेलवार, विरेन्द्र बेलार, मुकेन्द्र बेलार, मनोज बेलदार, झिनकान बेलार ,रुपवती बेलदार,ऋत्तविमुनि भी, बुधिराम बेलदार, , रामललित बेलार, , महेन्द्र प्रधान, उपस्थित रहें!