Search
Close this search box.

भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

किसानों पर प्रशासन द्वारा किया जा रहा है अत्याचार, प्रशासन से बड़ा कोई गुंडा नहीं: सुमन पांडे

अयोध्या। प्रत्येक माह के लिए निर्धारित तिथि 21अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत पूर्व महिला जिला अध्यक्ष सुमन पांडे के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिस का संचालन जिला प्रभारी डॉ राम जन्म वर्मा प्रभारी ने किया पंचायत में किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर 9 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को नायब तहसीलदार अयोध्या के माध्यम से सौंपा गया। प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा ने पंचायत के संबोधन में कहा किसानों की ज्वलंत समस्याओं को सुनने के लिए शासन प्रशासन के पास समय नहीं है। किसानों को घरों में बंद करके किसानों को परेशान करने के लिए शासन प्रशासन के पास 24 घंटे का समय उपलब्ध है। विगत 09 अक्टूबर को नगर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह के द्वारा चौकी साहबगंज पर किए गए महिलाओं, युवा किसान कार्यकर्ताओं के ऊपर तथा प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा के ऊपर हुए अत्याचार की जांच एसपी सिटी को मिली है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इसी प्रकरण में यूनियन की महानगर अध्यक्ष धर्मशिला को चौकी इंचार्ज बेघर करने में तुले हैं। बीकापुर कोतवाली अंतर्गत नवरतनपुर में रानी देवी के परिवार वालों और ससुर को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन मेडिकल बनाने में डॉक्टरों द्वारा काफी लापरवाही की गई है। काफी चोटों का डॉक्टरी मुआयना नहीं कराया गया है। जिसमें दोबारा सभी चोटों का मेडिकल परीक्षण होना बहुत जरूरी है। वहीं पर पूरे पहलवान थाना पुराकलंदर तहसील सदर में जिला संगठन मंत्री रामसूरत का बटवारे का 1/2 हिस्से का दीवानी मुकदमा चल रहा है, लेकिन पटीदार बद्री द्वारा आधा हिस्सा ना देकर फर्जी तरीके से पट्टा बनवाया, जिसको कानूनगो ने फर्जी बताया और समझौते के मुताबिक अपनी सरिया को ना छोड़ते हुए बेईमानी पूर्वक हिस्सा ना देकर मकान बनाकर लेंटर डालना चाहता है। जिसमें कुछ दलाल भी लगे हुए हैं, जो अपने आप को बहुत बड़ा ईमानदार बताते हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाले बहुत बड़े बेईमान है। पिछली बार भी बद्री से पैसा लेकर आवास बनवा दिए थे। इसलिए बद्री का बेईमानी करने में मन बढ़ चुका है पंचायत में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा, प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष सुमन पांडे, जिला प्रभारी डॉ राम जन्म वर्मा, जिला संगठन मंत्री रामसूरत, तहसील प्रभारी योगेंद्र कुमार साहू, तहसील अध्यक्ष निर्मला, महानगर अध्यक्ष धर्मशिला, पूरा ब्लॉक अध्यक्ष केशव देवी, ग्राम सभा अध्यक्ष सूखापुर इटोरा संगीता देवी, पूर्व तहसील अध्यक्ष लीलावती बीकापुर रेनू यादव, सोनी, शीला, श्यामा देवी, रामकुमार यादव, राम कलप कोरी, अमन पटेल, राम जी वर्मा, कांति देवी, देशराज यादव, रामू, कलावती, दुर्गा व नीलम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।