भानुप्रतापपुर के नयापारा से एक व्यक्ति सट्टा पट्टी पर्ची के साथ गिरफ्तार
भानुप्रतापपुर।
आरोपी प्रताप नवलानी पिता स्वर्गीय सेवमल नवलानी उम्र 70 साल निवासी नयापारा वार्ड नंबर 14 भानूप्रतापपुर को पुलिस ने सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर के सामने सट्टा पट्टी पर्ची लिखकर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से कागज में अंको से लिखा हुआ सट्टा पर्ची,नगदी रकम 570 रू, डाट पेन बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कारवाही कर विवेचना में लिया गया।