Search
Close this search box.

ब्रिटेन में अधर में अटक सकती है लॉकडाउन हटाने की योजना, कोरोना के नए स्वरूप ने बढ़ाई चिंता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ब्रिटेन में लॉकडाउन हटाने की योजना अधर में अटक सकती है। अधिकारी और वैज्ञानिक कोरोना वायरस के बी.1.617 स्वरूप के प्रसार को लेकर सावधानी बरतने का आग्रह कर रहे हैं और देश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि संक्रमण के नए मामलों में से वायरस का यह स्वरूप अनुमानत: तीन-चौथाई मामलों के लिए जिम्मेदार है।

स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी इकाई पब्लिक हेल्थ इंग्लैण्ड के आंकड़ों के अनुसार वायरस के इस स्वरूप के मामलों में पिछले सप्ताह से लेकर 3535 की वृद्धि हुई है और इनकी संख्या 6959 हो गई है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने गुरुवार को कहा कि सरकार को पहले से ही लगता है कि प्रतिबंधों में ढील के साथ मामले बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा, नवीनतम आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के नए मामलों में से आधे से अधिक और संभवत: तीन-चौथाई मामले इस स्वरूप (बी.1.617) की वजह से हैं। पब्लिक हेल्थ इंग्लैण्ड के अनुसार सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र बोल्टन, बेडफोर्ड और ब्लैकबर्न हैं। इसके अनुसार हालांकि देश के अधिकतर हिस्सों में इस स्वरूप के कुछ ही मामले हैं। 

सरकार से जुड़े वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधों में ढील के साथ संक्रमण का स्तर बढ़ेगा। स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कह चुके हैं कि इंग्लैण्ड को कोविड रोधी सभी प्रतिबंधों को हटाने के लिए इंतजार की आवश्यकता पड़ सकती है जिसके लिए अभी 21 जून की तारीख निर्धारित है।

Source link

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं