Search
Close this search box.

बीएसएफ के दो जवान दो राइफल और 460 गोलियों के साथ गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार —–

जे.पी.श्रीवास्तव, बिहार

पटना:कहते हैं कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तब तो भगवान ही मालिक हैं। आज पूरे देश में चाहे वो पुलिस महकमा हो, प्रशासनिक महकमा हो,या अन्य महकमा हो हर जगह कुछ गिने-चुने अमला बेईमानी पर उतर कर अपना जमीर बेच देते हैं। बदनामी पूरे विभाग की होती है। ऐसे लोग बेनकाब भी देर से होते हैं।
जानकारी मिली है कि सीमा सुरक्षा बल के जवान जय पुकार राय को अरवल टाउन थाना क्षेत्र में उसे तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वह एक पिस्टल,दो रेगुलर राइफल और 460 गोलियों के साथ रांची से भोजपुर जा रहा था। उसकी गिरफ्तारी एसटीएफ द्वारा की गई। उसके साथ उसका एक सहयोगी आनन्द पाण्डेय भी पकड़ा गया है।
जय पुकार की निशानदेही पर बिहटा शिवनगर में एसटीएफ ने छापामारी कर वहां से सुभाष प्रधान नाम के तस्कर को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया जिसकी पुष्टि एडीजे अभियान सुशील खोपड़े द्वारा किये जाने की जानकारी मिली है।
बताते हैं कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी की भोजपुर के शाहपुर स्थित बहोरनपुर का रहनेवाला सीमा सुरक्षा बल का जवान हथियारों की तस्करी में लिप्त है।उसकी पोस्टिंग अगरतला में थी लेकिन पिछले डेढ़ साल से वह अपनी यूनिट से गायब था। एसटीएफ को हथियार तस्करी के मामले में उसके लिप्त होने की जानकारी मिलते ही उस पर कड़ी नजर रखी जा रही थी।
एसटीएफ को जानकारी मिली कि परिवार के साथ वह भोजपुर लौट रहा है। जानकारी मिलते ही उसे दबोचने के लिए एसटीएफ द्वारा जाल बिछाया गया।एक टीम अरवल में मुस्तैद कर दिया गया। गुरुवार सुबह अरवल टाउन धाना क्षेत्र में उसकी कार रोककर तलाशी ली गई तो .315 बोर की दो राइफल, 7.65 एमएम का एक पिस्टल और 460 गोलियां मिली।
गाड़ी में जय पुकार राय के अलावा उसकी पत्नी, बच्चे और सहयोगी आनन्द पाण्डेय ( दरबहिया,सूर्यपूरा, रोहतास) मोजूद थे। एसटीएफ द्वारा सुभाष प्रधान के यहां तलाशी में 4 कट्टा,12 बोर का एक बंदूक और 6 गोलियां बरामद किया गया।
जय पुकार राय ने पहले तो दोनों राइफल को लाइसेंसी बताया लेकिन जांच में उसका लाइसेंस फर्जी निकला। लाइसेंस पर फोटो किसी और का तो नाम किसी और का था।