Search
Close this search box.

बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा किया 53 लाख का लूट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार ——-

जे.पी.श्रीवास्तव, बिहार

पटना:एक तरफ सुशासन की सरकार। आज से ही शुरू हुआ है जनता दरबार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में हाजिर होकर जनता के दुःख दर्द से वाकिफ हो रहे हैं। वही दूसरी ओर अपराधियों द्वारा सुशासन का मजाक उड़ाया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना और औरंगाबाद में आज लूट की दो बड़ी घटनाओं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है। पटना में एक कुरियर कंपनी का 12 लाख रुपए लूट लिया गया तो औरंगाबाद में एक निजी कंपनी का 41 लाख रुपए लूट लिया गया।
बताते हैं कि पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में अपराधियों द्वारा कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर एक कमरे में बंद कर 12 लाख रुपए के लूट को अंजाम दिया गया।
वही औरंगाबाद में एक निजी कंपनी के कर्मचारी जो कंपनी का 41 लाख रुपया बैंक में जमा करने जा रहे थे उनको अपराधियों द्वारा घेर कर गार्ड को गोली मारकर जख्मी कर 41 लाख रुपया लूट लिया गया। हालांकि पुलिस द्वारा पिछा किये जाने पर अपरधी इतने डर गये कि रुपये से भरा एक बैग फेंक दिया जिसमें तकरीबन 32 लाख रुपये था। पुलिस द्वारा इन रुपयों को बरामद कर लिया गया।
पटना में कुरियर कंपनी में हुई डकैती के दौरान अपराधी सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ लेते गये ताकि अपराधियों की पहचान नहीं हो सके। अपराधियों के भाग जाने के बाद कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौका-ए-वारदात पर पहुंचे सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
लही औरंगाबाद में हुई घटना के बारे में बताया जा रहा है कि निजी कंपनी रेडिएंट के चार कर्मचारी सुरक्षा गार्ड के साथ बोलेरो में सवार होकर 41 लाख रुपया पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी बीच बारुण थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास चार अपराधी जो बाईक पर सवार थे साथ चल रहे सुरक्षा गार्ड राम निवास सिंह को कंधे में गोली मार कर जख्मी कर दिया और 41 लाख रुपए लूट कर भाग गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई।
संयोग ऐसा बना कि जिस रास्ते से अपराधी रुपये लूट कर भाग रहे थे उसी रास्ते पर जम्होर में वाहन जांच कर रही पुलिस टीम की नजर पड़ी। पुलिस को देखते ही लूटेरे कच्ची सड़क से भागने लगे। पुलिस द्वारा पिछा किये जाने पर अपराधियों ने बैग से कुछ रुपये निकाल कर बैग को बाहर फेंक दिया। पहचान छिपाने के लिए केवल बनियान पहन कर लूटेरे भाग निकले। पुलिस द्वारा बैग को जप्त कर लिया गया जिसमें करीब 32 लाख रुपये होने की बात बताई जा रही है।