बिहार ————
जे.पी.श्रीवास्तव, बिहार
मोतिहारी: राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़नेवाला सुगौली-छपरावहास रेलवे फाटक के समीप वाला पुल गुरुवार को बाढ़ की तेज धारा के कारण ध्वस्त हो गया है। इस पुल के टूटने से सुगौली,छपरावहास,मेहवा दुवे टोला,सरहरी सहित दर्जनों गांवों का संपर्क छपरावहास मोतिहारी एन एच से संपर्क भंग हो गया है।
रक्सौल से मोतिहारी आने के लिए सुगौली रेलवे गुमटी को क्रौस कर एनएच पकड़कर छपवा चौक होते हुए मोतिहारी जिला मुख्यालय आया जाता है। लेकिन सुगौली छपरावहास होते हुए वनस्पति देवी स्थान के पास एनएच पर आने से दूरी कम हो जाती है और राष्ट्रीय राजमार्ग के भीड़भाड़ से भी छुटकारा मिल जाता है। इसी कारण उस रास्ते से आने-जानेवालों की संख्या ज्यादा होती है।
बताते चलें कि उसी रास्ते पर सुगौली-छपरावहास रेलवे गुमटी के पास अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ पुल है। बाढ़ की तेज धारा के कारण यह पुल ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका। पुल ध्वस्त होते ही आसपास के गांवों में हाहाकार मच गया। सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई।
पुल ध्वस्त हो जाने से अब इसके आसपास के लोगों को लगभग 12-13 किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर जिला मुख्यालय मोतिहारी आना-जाना पड़ेगा।इसको लेकर पंचायत समिति सदस्य अनिरुद्ध सिंह, धर्मेंद्र झा,विजय तिवारी,लालबाबू आदि ने बताया कि इस पुल के ध्वस्त होने से आसपास के गांवों को बहुत बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।