आगामी ईद -अल – को त्यौहार को मद्देनजर हरपुर बुदहट पुलिस का वृहद फ्लैग मार्च चौकी इंचार्ज संदीप यादव के साथ भारी संख्या पुलिस बल ने समुचे इलाके में शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए तथा आगामी त्यौगारों में भाई चारा एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गश्ती दल हरपुर बुदहट से होते हूए जबरौला, मझौरा,कटसहरा,चेचुआपार सिधौली , इत्यादि जगहों पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया
