Search
Close this search box.

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या, शव को बोरे में रख भूसे में छिपाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महराजगंज में मोहब्बत की सजा मौत

महाराजगंज -श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या कर दी गई। हत्या कर शव को बोरे में भरकर भूसे में छिपा दिया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटो छानबीन करने के बाद शव को बरामद कर लिया।
महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या कर दी गई। हत्या कर शव को बोरे में भरकर भूसे में छिपा दिया गया। घटना को लेकर गांव के लोग आक्रोशित हैं।

सोमवार की सुबह प्रेमी के परिजनों ने आशंका जताई कि वह प्रेमिका के घर में है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटो छानबीन करने के बाद शव को बरामद कर लिया।
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पनियरा पुलिस, भिटौली पुलिस व घुघली पुलिस मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। सीओ सदर, एएसपी भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है