Search
Close this search box.

प्रमोद भगत-पलक कोहली पैरालंपिक बैडमिंटन के मिक्सड डबल्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में हारे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रमोद कुमार और पलक कोहली की भारतीय मिक्सड डबल्स जोड़ी को रविवार को पैरालंपिक के ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ मुकाबले में जापान के दाइसुके फुजीहारा और अकिको सुगिनो की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी एसएल3-एसयू5 क्लास के ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ में जापानी जोड़ी से 37 मिनट में 21-23 19-21 से हार गई, जिससे उनका अभियान चौथे स्थान पर खत्म हुआ। इससे पहले उन्हें सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो और लिएनी रात्री ओकटिला की जोड़ी से 3-21 15-21 से पराजय मिली थी।

टोक्यो पैरालंपिक खेलों में कृष्णा नागर ने लहराया तिरंगा, बैडमिंटन में गोल्ड मेडल पर किया कब्जा

दोनों जोड़ियां पूरे मैच के दौरान बराबरी की टक्कर दे रही थीं। भारतीय जोड़ी पहले गेम में 10-8 से आगे थी, लेकिन जापानी जोड़ी ने वापसी कर 10-10 से बराबरी हासिल की। इसके बाद स्कोरलाइन 14-14, 18-18 और फिर 20-20 रही। भारतीय जोड़ी 21-20 से आगे हो गई, लेकिन फिर पहला गेम 21-23 से गंवा बैठी। दूसरे गेम में भी दोनों जोड़ियां 10-10 की बराबरी पर थी लेकिन जापानी जोड़ी ने 21-19 से जीतकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

Tokyo Paralympics LIVE: कृष्णा नागर ने पैरालंपिक खेलों का आखिरी दिन बनाया खास, बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल

तैंतीस साल के भगत ने शनिवार को भारत को पैरालंपिक मेंस सिंगल्स एसएल3 क्लास में पहला बैडमिंटन गोल्ड मेडल दिलाया था। उन्नीस साल की कोहली का यह पहला पैरालंपिक है। एसएल3 क्लास में पैर के निचले हिस्से में मामूली विकार वाले बैडमिंटन खिलाड़ी खड़े होकर खेलते हैं, जबकि एसएल5 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को ऊपरी हिस्से में विकार होता है और वे खड़े होकर खेलते हैं। 

Source link