Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया ओलंपिक तैयारियों का जायजा, 13 जुलाई को देश की तरफ से सभी एथलीटों को देंगे शुभकामनाएं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को मुलाकत करेंगे। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को खिलाड़ियों की तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। मोदी ने कुछ समय पहले अपने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय प्लेयर्स के संघर्ष की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की थी कि बिना कोई अधिक दबाव डाले इन खिलाड़ियों का सभी समर्थन करें। टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होनी है और भारत का पहला दल 17 जुलाई को रवाना होगा। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पर ओलंपिक तैयारियों का जायजा लेने के बाद ट्वीट करके लिखा, ‘टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय दल की तैयारियों और उनकी सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान लॉजिस्टिकल डिटेल्स, वैक्सीनेशन स्टेटस जैसी तमाम पहलुओं पर चर्चा की।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में इस बात की जानकारी दी कि वह 13 जुलाई को सभी देशवासियों की तरफ से खिलाड़ियों से मुलाकत करेंगे। उन्होंने लिखा, ‘130 करोड़ भारतीयों की तरफ से मैं 13 जुलाई को ओलंपिक में जाने वाले एथलीटों से मिलूंगा और उन्हें शुभकामनाएं दूंगा। हम सब मिल कर भारत के लिए चीयर करें।’

टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु और बी साई प्रणीत को मिला आसान ड्रॉ, चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को मिलेगी कड़ी चुनौती

मोदी ने ‘मन की बात’ के जरिए देश के संबोधन में कहा था, ‘टोक्यो जा रहे हर खिलाड़ी का अपना संघर्ष रहा है, बरसों की मेहनत रही है। वो सिर्फ अपने लिए ही नहीं जा रहें बल्कि देश के लिए जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों को भारत का गौरव बढ़ाना है और लोगों का दिल भी जीतना है और इसलिए मेरे देशवासियों मैं आपको भी सलाह देना चाहता हूं, हमें जाने-अनजाने में भी हमारे इन खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाना है, बल्कि खुले मन से, इनका साथ देना है, हर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाना है।’

टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत का पहला दल एयर इंडिया से रवाना होगा । भारत के 120 से अधिक खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। अभी तक खिलाड़ियों की संख्या की आधिकारिक घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ ने नहीं की है। भारत को इस बात पीवी सिंधु और बजरंग पूनिया से गोल्ड मेडल की उम्मीदें होंगी। सिंधु रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल लेकर आईं थीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओलंपिक में इस बार 472 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 

संबंधित खबरें

Source link