विद्यार्थी अपने लक्ष्य से भटके नहीं अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ें। जीवन में सफलता अवश्य ही मिलेगी। मोहम्मद जसीम सदर एसडीएम
महराजगंज/पनियरा पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय जड़ार में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सदर मोहम्मद जसीम विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना सरस्वती मां सरस्वती हंसवाहिनी सरस्वती पर विद्यालय की छात्राएं शिल्पा व उनकी सहेलियों तथा स्वागत नृत्य झूम झूम हर गली आंचल व उनकी सहेलियों ने स्वागत करते आज तुम्हारा आओ प्रिय मेहमान पर शिल्पा व उनकी सहेलियों ने अभिनय प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने कहा कि शिक्षक बच्चों के अंदर संस्कार पैदा करें। शिक्षा से ही देश का विकास संभव है। शिक्षा के बिना विधार्थी का जीवन अधूरा है, सफलता पाने के लिए शिक्षा अर्जित कर अपनी मंजिल तक पहुंचे।उप प्राचार्य अभिजीत सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी विद्यार्थी अपने आप को कमजोर नहीं समझे। आप अपने समय का विभाजन कर अध्ययन करें सफलता अवश्य मिलेगी। संचालन सहायक अध्यापक कैलाश गुप्ता और तबरेज ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल व नागेंद्र चौहान ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी सुशील शुक्ला बैजनाथ गुप्ता प्रबंधक अनिल मणि त्रिपाठी मोहम्मद सलीम खां परमेश्वरी दयाल त्रिपाठी संजय कुमार ब्लाक मंत्री सुनील मिश्रा यासमीन जहां संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।