महराजगंज/बृजमनगंज : विकास खंण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के अंन्तर्गत बहदुरी बाजार में लाभार्थियों को बाल पुष्टाहार न मिलने से अपने हक की लड़ई के लिए पत्र के माध्यम से लगभग दो दर्जन से अधिक लाभार्थियों नें जिलाधिकारी महराजगंज और जिला कार्यक्रम अधिकारी से शिकायत किया। लाभार्थियों का कहना है कि हमारे यहाँ आंगनबाड़ी कार्यकत्री बाल पुष्टाहार जैसे दाल, चावल, दलिया, रिफायन आदि का वितरण नहीं करती है जिससे लाभार्थियों मे काफी आक्रोश ब्याप्त है। वही शासन की मंसा है कि बाल पुष्टाहार हर लाभार्थियों तक पहुँचे इसलिए सरकार नें जिले से लेकर ब्लाक तक ब्लाक से लेकर गाँव स्तर तक अधिकारी नियुक्त किये है लेकिन फिर भी लाभार्थी बाल पुष्टाहार से वंचित हो जा रहे है। जब इस मामले को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री से बात की गयी तो उन्होनें कहा हम हर माह पुष्टाहार वितरण करते है जहाँ चावल की बात है तो हमको कोटेदार के यहाँ से चावल नहीं मिलता है तो हम चावल कहा से वितरण करेंगे। वही लाभार्थियों का कहना है कि एक साल बीत गया हम लाभार्थियों को चावल आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा नहीं मिला है। एक तरफ जहाँ उत्तर प्रदेश की सरकार गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए और छः माह से लेकर तीन साल के बच्चों के लिए और तीन साल से लेकर पाँच साल के बच्चों के लिए हर माह बाल पुष्टाहार देती है वही आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरकार के मंनसूबों पर पानी फेर दे रही है।
