
पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे इस सूचना पर तत्काल कोतवाली चन्दौली की पुलिस टीम प0 कमलापति त्रिपाठी सयुक्त जिला चिकित्सालय चन्दौली के पास पहुची तथा टीम के कुछ सदस्य मुखबिर खास को साथ लेकर मय टार्च के प0 कमलापति त्रिपाठी सयुक्त जिला चिकित्सालय चन्दौली से आगे बढ़ी कि कुछ ही समय पश्चात आगे गयी पुलिस टीम द्वारा जरिये दूरभाष अवगत कराया गया कि साहब एक मोटरसाईकिल जो बिना नम्बर प्लेट की है आपकी तरफ जा रही है जिसको मुखबिर खास चोरी की बता रहा है एवं बता रहा है कि यह वही पल्सर गाड़ी है जो अभी कुछ दिन पहले ही चन्दौली HDFC बैंक के पास से चोरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस टीम थोड़ी दूर मे फैलकर आने वाली बिना नम्बर प्लेट की प्लसर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर बैठे व्यक्ति द्वारा वाहन को पीछे घुमाकर वापस भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन सवार को हिकमत अमली से मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण एवं नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम कृष्णा कुमार पुत्र छांगुर प्रसाद निवासी ग्राम बरहौली थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 28 वर्ष तथा बिना नम्बर प्लेट की प्लसर गाडी के सम्बन्ध मे कागजात तलब किया गया
