Search
Close this search box.

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 7 नवम्बर को मुख्यमंत्री के समक्ष शिक्षक कर्मचारियों का विशाल प्रदर्शन एवं महाधरना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 7 नवम्बर को मुख्यमंत्री के समक्ष शिक्षक कर्मचारियों का विशाल प्रदर्शन एवं महाधरना

बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक कर्मचारियों से पटना के गर्दनीबाग में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की

छपरा: -बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ की समान काम-समान वेतन,नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा एवं पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें 7नवंबर 2022 को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पटना के गर्दनीबाग में होनेवाले महाधरना एवं प्रदर्शन में अधिकाधिक संख्या में शिक्षक कर्मचारियों से पहुंचने की अपील की।जारी अपील में संगठन के राज्यस्तरीय नेताओं ने आम शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि

 

यह महाधरना एवं प्रदर्शन शिक्षक कर्मचारियों की जीवनदशा को सुधारने हेतु किया जा रहा है जिसे वर्तमान सरकारों ने अपनी हठधर्मिता एवं भेदभावपूर्ण नीति के कारण बदहाल कर रखा है।उपस्थित शिक्षक नेताओं ने आगे कहा कि यह धरना-प्रदर्शन बिहार सरकार को झुकने के लिए मजबूर करेगा जो मील का पत्थर साबित होगा और शिक्षक कर्मचारियों की दिशा एवं दशा तय करेगा।यह जानकारी बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू,प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन,प्रदेश सचिव सुनील तिवारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेष विज्ञप्ति जारी कर दी।