परतावल/महराजगंज: जिले के नगर पंचायत परतावल में कप्तानगंज रोड पर स्थित पी एन एकेडमी में चतुर्थ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कृष्ण त्रिपाठी के द्वारा फीता काटकर किया गया।
विद्यालय की शिक्षिका ममता श्रीवास्तव एवं सुनीता सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कृष्ण त्रिपाठी, टी पी पांडेय, राघवेंद्र ओझा एवं करुणाकर राम त्रिपाठी को बैच लगाकर स्वागत किया।
फीता काटने के पश्चात मशाल जलाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों के द्वारा परेड की शुरुआत किया।
परेड में रेड, एलो, ग्रीन व ब्लू हाउस के बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें रेड हाउस में बॉयज कैप्टन पीयूष शर्मा कक्षा 9 और गर्ल्स कैप्टन शिवानी सिंह कक्षा 9, एलो हॉउस में बॉयज कैप्टन आकाश गुप्ता कक्षा 9 गर्ल्स कैप्टन राधा दुबे कक्षा 9, ग्रीन हाउस में बॉयज कैप्टन किशन विश्वकर्मा कक्षा 8 गर्ल्स कैप्टन देविका सिंह कक्षा 8, ब्लू हाउस में बॉयज कैप्टन अमित कुमार सिंह कक्षा 9 गर्ल्स कैप्टन रिमझिम कुशवाहा कक्षा 8 के साथ ड्रम बजाने में अभिषेक सिंह कक्षा 9, राम गुप्त कक्षा 7 एवं विशाल सिंह कक्षा 6 के बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया।
उसके बाद प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा वैलकम सॉन्ग की मनमोहक प्रस्तुति की गई।
प्रधानाचार्य के द्वारा उपस्थित बच्चों को सम्बोधित किया गया और आज के प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। हाउस वाइज 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बॉयज एवं गर्ल्स, स्लो साइकिल रेस सहित अन्य गेम से शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सुजीत विक्टर के द्वारा बहुत ही शानदार कमेन्ट्री रहा।
रेफ़री की भूमिका विद्यालय के शिक्षक गरिजेश्वर सिंह ने बहुत ही शानदार तरीके से निभाया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कृष्ण त्रिपाठी, शिक्षक सुजीत विक्टर, शिवम सिंह, कृष्णमोहन चौबे, गरिजेश्वर सिंह, राजकुमार तिवारी, ऑफिस स्टॉफ जितेन्द्र रॉय, राघवेंद्र ओझा, करुणाकर राम त्रिपाठी सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।