परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल चौराहे से मंगलवार की सुबह दस बजे रहस्यमय ढंग से गायब किशोर को पुलिस ने महज 40 मिनट में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार कुसुम्हा निवासी शिवम उम्र 12 पुत्र अनिरूद्ध अपनी मां सुहानी के साथ मंगलवार को परतावल चौराहे पर गया था। सुबह लगभग दस बजे चौराहे के एक दुकान पर उसकी मां उसे खड़ा कर कुछ सामान खरीदने चली गई। वापस आया तो देखा कि शिवम वहां नहीं था। रोते हुए उसने तलाशना शुरू किया लेकिन वह नहीं मिला। लगभग 12 बजे उसने इसकी सूचना परतावल चौकी पुलिस को दी। चौकी प्रभारी प्रिंस कुमार ने तत्काल अगल बगल के दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। अन्य पुलिसकर्मी भी चारो तरफ तलाश शुरू की। कुछ समय बाद किशोर को कुसुम्हा रोड से बरामद कर लिया गया।
चौकी प्रभारी प्रिंस कुमार ने बताया कि गायब किशोर को बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया गया है। मामले में किसी अपराध का होना नहीं पाया गया है।