लाख भवन मकड़ी जिला कांकेर में धन्वंतरी जयंती का होगा आयोजन
DEVWRAT TANDIYA
BHART KESRI NEWS
कांकेर/ भानुप्रतापपुर
परंपरागत वनों सादी प्रशिक्षित वैद्य संघ जिला कांकेर के समस्त ब्लाक व जिला स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज दिनांक 23/10/2022 को समय 10:00 स्थान लाख भवन मकड़ी जिला कांकेर में धन्वंतरी जयंती का आयोजन रखा गया है अतः जिला के कार्यकर्ता एवं प्रशिछित्त अनिवार्य रूप से आए और हमारे कार्यक्रम का रौनक बनाएं और गांव जिला के सभी साथी सादर आमंत्रित है,
