Search
Close this search box.

पनवाड़ी पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ कस्बे में किया फ्लैग मार्च

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पनवाड़ी पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ कस्बे में किया फ्लैग मार्च

महोबा ——

पनवाड़ी, महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पनवाड़ी पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च के किया। प्रभारी निरीक्षक पनवाड़ी शिवआसरे ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से अर्धसैनिक बल के साथ कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि सभी लोग आचार संहिता का पालन करें और थाना क्षेत्र में कहीं भी अनहोनी की आशंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। हर हाल में पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जाएंगे तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करवाया जाएगा।

संवाददाता – श्याम जी तिवारी