Search
Close this search box.

पंजाब में ड्रग तस्करों पर कसी नकेल, 65 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पंजाब में ड्रग तस्करी को लेकर शिकंजा कसा है। यहां फिरोजपुर पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान में 65 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी फिरोजपुर ने कहा, ‘आरोपी को 180 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने 12.9 किलोग्राम हेरोइन का खुलासा किया जो एलओसी की जीरो लाइन से बरामद की गई थी।’

इधर, राज्य के होशियारपुर में जिला पुलिस की तरफ से नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत दो लोगों को 84 ग्राम नशीला पाउडर के साथ काबू करके मामला दर्ज कर किया है। 

थाना गढ़दीवाला के एएसआइ अवतार सिंह साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ थाना गढ़दीवाला से गांव दारापुर की तरफ जा रहे थे कि जैसे ही वह लोग चोलीपुर के पास पहुंचे तो कच्चे रास्ते से एक व्यक्ति पैदल ही चला आ रहा था जो पुलिस को देख पीछे जाने लगा तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उक्त व्यक्ति अपनी जेब से लिफाफा गिरा कर भागने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ा और लिफाफा उठा कर चेकिंग की तो उसमें से 24 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ।

Source link