Search
Close this search box.

नेपाल के पोखरा में हुआ बड़ा प्लेन हादसा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पोखरा/नेपाल- नेपाल से इस समय एक बहुत बड़ी दुखद दुर्घटना सामने आ रही है। पोखरा में यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया है। विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे। काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला यति एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान रविवार सुबह कास्कि जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टीम के द्वारा बचाव कार्य जारी है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 45 शव बरामद किए गए हैं। जिनमें से 5 भारतीयों के भी शव बरामद हुए।

हादसे की जानकारी देते हुए यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटना स्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। हेलीकॉप्टर से दुर्घटना स्थल पर बचाव दल की टीम को तैनात किया गया है।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हादसे को लेकर कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है। प्रधानमंत्री प्रचंड की इमरजेंसी बैठक शुरू हो गई है। बैठक में नेपाल की प्रचंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मौजूद है।