Search
Close this search box.

नदीम अख्तर दूसरी बार बनाए गए उर्दू अकादमी सदस्य उ.प्र. शासन में : आसिफ खान 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नदीम अख्तर दूसरी बार बनाए गए उर्दू अकादमी सदस्य उ.प्र. शासन में : आसिफ खान

 

बुलन्दशहर : भारतीय जनता पार्टी में उर्दू अकादमी सदस्य उत्तर प्रदेश शासन में दूसरी बार बनाए गए नदीम अख्तर जिला बुलन्दशहर उ.प्र. के निवासी हैं नदीम अख्तर को उर्दू अकादमी सदस्य उ.प्र. शासन में बनने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है आसिफ खान गांव भन्डौली पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बु.शहर उ.प्र. ने बताया कि नदीम अख्तर बड़े भाई साहब भारतीय जनता पार्टी में बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं कई दायित्व पर रहें हैं व पूर्व में प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश रहें व अभी पूर्व में उर्दू अकादमी सदस्य उत्तर प्रदेश शासन में थे उनको दूसरी बार नियुक्त किया है इसी पद पर उर्दू अकादमी सदस्य उत्तर प्रदेश शासन के पद पर व बहुत से दायित्व पर रहें हैं व जिला बु.शहर उ.प्र. अल्पसंख्यकों के कद्दावर नेता माने जाते हैं उन्होंने शुरू से सच्ची निष्ठा के साथ कार्य किया उनकी सक्रियता को देखते हुए उनकी प्रोन्नति कर दूसरी बार उर्दू अकादमी सदस्य उत्तर प्रदेश शासन में बनाए गए हैं नदीम अख्तर ने बताया कि जो दायित्व भारतीय जनता पार्टी व उत्तर प्रदेश शासन हाईकमान ने दायित्व मुझे सौंपा है मैं उसे पूरी सच्ची निष्ठा के साथ संमपर्ण के साथ पूरा करूंगा मैं सभी भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता एवं सभी पदाधिकारी को एक साथ लेकर चलूंगा किसी के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा तन मन धन से कार्य करूंगा मैं पार्टी हाईकमान भारतीय शासन उत्तर प्रदेश शासन का बहुत-बहुत हृदय से धन्यवाद व करता हूं व विश्वास दिलाता हूं पार्टी को बहुत मजबूती के साथ सभी अल्पसंख्यक विभागों को जोड़ा जाएगा और मजबूती प्रदान करूंगा आसिफ खान गांव भन्डौली पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश ने नदीम अख्तर उर्दू अकादमी सदस्य उत्तर प्रदेश शासन को फोन कर कर दी बधाई उज्जवल कार्यकाल की कामना की उधर उर्दू अकादमी सदस्य उत्तर प्रदेश शासन बनते ही बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है कार्यकर्ताओं ने बधाई देने के लिए सभी घर पहुंच रहे हैं मिठाई व फूलों का गुलदस्ता लेकर नदीम अख्तर उर्दू अकादमी सदस्य उत्तर प्रदेश शासन को कदीम आलम क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश व जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा तनवीर चौहान आशु गाजी जिला उपाध्यक्ष नदीम भाई के आवास पर बधाई देने पहुंचे नदीम अख्तर उर्दू अकादमी सदस्य उत्तर प्रदेश शासन ने सभी का आभार व्यक्त किया सभी को साथ ले चलने की बात कही है और कहां आपके लिए आधी रात भी तत्काल उपस्थित रहूंगा

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं