Search
Close this search box.

नगर पंचायत सुजाबाद में चला स्वच्छता और जलीय जीव संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वाराणसी -::

(अमन पुरी)

वन्य जीव संरक्षण जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया!
स्वच्छ भारत मिशन, नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नगर पंचायत सूजाबाद में अधिशासी अधिकारी , जिला गंगा समिति सदस्य गंगा प्रहरी दर्शन निषाद के संयुक्त कार्यक्रम में एक्वेटिक एनिमल अवेयरनेस पदयात्रा और संगोष्ठी का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि संत प्रमुख श्री छेदी स्वामी जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान डोमरी छोटे लाल पटेल, सूजाबाद प्रधान बनारसी लाल निषाद ने किया कार्यक्रम का संचालन गंगा प्रहरी दर्शन निषाद द्वारा किया गया मंच के माध्यम से गंगा प्रहरी निषाद ने कहा कि राष्ट्रीय नदी मां गंगा ,राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन का संरक्षण करना हम सभी के प्रथम प्राथमिकता है कछुआ डॉल्फिन मगर घड़ियाल हमारे जल को शुद्ध रखते हैं सड़े-गले, मृत जीवो को खा कर के पारिस्थितिकी तंत्र को बनाने में अहम योगदान देते हैं पर्यावरण संरक्षण और संतुलन में इनका महत्वपूर्ण योगदान है ग्राम प्रधान छोटेलाल जी ने कहा कि गंगा प्रहरी के कार्यों से हम बहुत प्रभावित हुए हैं शहर को स्वच्छ बनाने में लोगों को जागरूक करने में गंगा प्रहरी का योगदान रहा है! हम सभी को भी गंगा प्रहरी के प्रत्येक कार्य में सौभाग्य सुनिश्चित होना चाहिए अधिकारियों ने स्वच्छता रैली को जन् आंदोलन देने के लिए कहा कि इस कार्यक्रम में दर्शन निषाद का योगदान सराहनीय रहता है यदि कार्यक्रम होगा तो इस कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे पदयात्रा में गगनभेदी नारे लगाते हुए, सभी ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल, को नमन करते हुए स्मारक स्थल पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया संत प्रमुख छेदी स्वामी ने अपने आशीर्वचन पर बोले की मां गंगा को स्वच्छ रखना अविरल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है यह किसी एक व्यक्ति विशेष से नहीं हो सकता प्लास्टिक हटाओ और पर्यावरण बचाओ घर से जब भी निकले तो एक कपड़े का बैग जरूर साथ लेकर चले जरूरत की चीजें प्लास्टिक में ना लेकर आएं राष्ट्रीय सेवा कर्मी राजेश निषाद ने कहा कि हम सभी का नगर पंचायत ओडीएफ हो गया है फिर भी हम सब पूरे प्रदेश में खुले में शौच मुक्त करने के लिए नगर पंचायत सुजाबाद वाराणसी से प्रदेश भर में जागरूकता फैला रहे हैं नगर पंचायत अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है इसके लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं वरिष्ठ भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष श्रवण निषाद ने कहां मोदी जी का सपना तभी पूरा होगा जब हर घर को स्वच्छ रखना होगा हर गरीब को घर देना है गंगा घाट स्वच्छ रखने के साथ-साथ जलीय जीव का संरक्षण करना बहुत बड़ी बात है हम सब प्रधानमंत्री जी से प्रेरित हैं उन्हीं की प्रेरणा से दर्शन निषाद ने जो अलख जगाया है हम सभी वन्य जीव एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशील हैं और रहेंगे अंत में कार्यक्रम का स्वागत और समापन कम्युनिटी ऑफिसर भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून सुनीता रावत जी ने किया कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन डीसी और श्रवण निषाद मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, विशाल कुमार गंगा प्रहरी, राहुल यादव संजय सफाई कर्मी, लोचन विश्वकर्मा भावी सभासद , विजय पटेल अध्यक्ष ग्राम निगरानी समिति, राजेश पटेल भावी सभासद अन्य ग्रामीण और युवक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति सराहनीय रहा!