चंदौली-
– धानापुर का चार्ज संभालते ही प्रशांत सिंह ने मारा छक्का
– चोरी के नगदी सहित आभूषण किया बरामद
– क्षेत्र में विभिन्न चोरियों में संलिप्त चार शातिरों को भेजा जेल
– धानापुर थाना क्षेत्र चोरी के मामले में रहता है अव्वल
– 2015 बैच के प्रशांत सिंह पर एसपी अंकुर अग्रवाल में जताया था भरोसा
– चौकी इंचार्ज से बनाया था थानाध्यक्ष, SP के उम्मीदों पर खरा उतरे प्रशांत सिंह
– धानापुर में पूर्व के थानाध्यक्षों के समय बड़ा था चोरियों का ग्राफ
– सीओ सकलडीहा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
