Search
Close this search box.

दोआबा में नहीं थम रहा मछली का अवैध शिकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जाफर गंज फतेहपुर संवाददाता रंग पाल पटेल
दोआबा में नहीं थम रहा मछली का अवैध शिकार
जिला अधिकारी के आदेशों पर भारी पड़ रहे मछली के ठेकेदार
आधा दर्जन गांव में नहीं थम रहा मछली का आखेट पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से चल रहा मछली का शिकार 1 जून से 30 सितंबर तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होता है मछली आखेट डीएम के आदेश के बाद भी ठेकेदार इलाकाई पुलिस की सांठगांठ से धड़ल्ले से कर रहे मछली का व्यापार इस समय ठेकेदार बढ़िया लग्जरी गाड़ियों के अंदर मछली लादकर चौड़ाग्रा कानपुर बांदा जनपद सहित कई जिलों में कर रहे बिक्री थाना क्षेत्र के 12 रिंगना ककोरा . गंगावली इत्यादि गांव में चल रहा धड़ल्ले से मछली का व्यापार इस संबंध में जब उप जिला मजिस्ट्रेट बिंदकी अंजू वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा कुछ है तो इसकी जांच करा कर उन ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी