दिव्यांगता से प्रभावित बच्चों के अभिभावको व विद्यालय प्रधानों के प्रशिक्षण में दी जा रही है महत्वपूर्ण जानकारियां.जलालपुर |प्रखंड के बीआरसी में गंभीर, अति गंभीर दिव्यांगता से प्रभावित बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों तथा विद्यालय प्रधानों के चल रहे गैर आवासीय प्रशिक्षण में मंगलवार को मध्य विद्यालय भटकेसरी संकुल के विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों के अभिभावक एवं विद्यालय प्रधान उपस्थित हुए| उनके बीच आर पी चंद्र प्रकाश वर्मा नेविशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतू विशेष माहौल बनाने,सुविधाएं, शिक्षण सामग्री व प्रक्रिया तैयार करने के बारे मे विस्तार से बताया| चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन बी ईओ निभा कुमारी ने किया|गुरुवार को 40 दिव्यांग बच्चों के अभिभावको व विद्यालय प्रधानों ने भाग लिया |मौके पर .प्रशांत कुमार पांडेय, संजय कुमार सिंह ,कन्हैया महतो राजेश कुमार सहित दर्जनों विद्यालय प्रधान भी उपस्थित थे|