Search
Close this search box.

थप्पड़बाज पुलिसकर्मियों पर कारवाई कब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महराजगंज/ नौतनवा: जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के कस्बे के गांधी चौक पर कवरेज करने गए एक पत्रकार के साथ मारपीट किया गया। मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पत्रकार को थप्पड़ मार दिया और उसक  साथ दुर्व्यवहार करते हुए जबरन थाने ले गई। थाने के अंदर पूछताछ के दौरान थानाध्यक्ष के सामने ही एक पुलिसकर्मी ने पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया। पत्रकार को अपना परिचय देने के बावजूद भी थाने में उसके साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की गई। थप्पड़ बाज पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने से आक्रोशित पत्रकारों ने नौतनवा एसडीएम को पत्र सौंप पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आक्रोशित पत्रकारों ने बताया कि अगर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन होगी। वही बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर एसपी को सौंप दी गई है। आगे की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं