Search
Close this search box.

त्रिवेणी धाम से वापस आ रही श्रद्धालुओं की भरी बस पलटी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नेपाल: मौनी अमावस्या के दिन नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान कर वापस आ रहे हैं श्रद्धालुओं की भरी बस जिला नवल परासी के समीप पलट गई। जिसमें कैंपियरगंज के सबसे अधिक श्रद्धालु हुए घायल।

माघ मास के मोनी अमावस्या के दिन शनिवार को त्रिवेणी धाम से वापस आ रही श्रद्धालुओं से एक भरी बस जिला नवलपरासी की पाल्हीनंदन गांव पालिका रमपुरवा महेशपुर के पास सड़क किनारे पलट गई। जिसमें सवार 60 यात्रियों में से करीब दर्जन भर यात्री हो गए घायल।

घायलों का इलाज नवलपरासी जिले के अस्पताल में चल रहा है। इनमें से कैंपियरगंज नौतनवा और फरेंदा के यात्री शामिल थे।