Search
Close this search box.

तरयासुजान थाना क्षेत्र के बेदूपार मुस्तकीम में शुक्रवार को दूसरे राष्ट्र का झंडा फहराने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तरयासुजान थाना क्षेत्र के बेदूपार मुस्तकीम में शुक्रवार को दूसरे राष्ट्र का झंडा फहराने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की

 

पत्रकार रामसेवक राजभर

आरोपी पर मुकदमा दर्ज करके देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी रितेश सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार, बेदूपार मुस्तकीम में शुक्रवार की दोपहर एक मकान की छत पर गैर दूसरे राष्ट्र का झंडा फहराने की जानकारी मिलने पर लोग जुट गए। लोगों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठा होने लगी। विवाद की आशंका में किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। शुरू में पुलिस ने इस मामले को टालने का प्रयास किया।
बाद में वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। दो मंजिला मकान पर लहरा रहे झंडे को उतरवाकर आनन-फानन में आरोपी पर मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश में जुट गई। देर रात पुलिस ने आरोपी युवक सलमान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी बुआ ने घर में झंडा बनाया था। उसके नाबालिग चचेरे भाई ने झंडा फहराया।
इस संबंध में एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में युवती सहित दो लोगों पर वैमनष्यता फैलाने और माहौल बिगाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।