तनवीर चौहान बनाए गए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष बु.शहर उ.प्र. : आसिफ खान
बुलन्दशहर : भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष बु.शहर उ.प्र. बनाए गए तनवीर चौहान गांव चांदपुरा के निवासी हैं , तनवीर चौहान को जिलाध्यक्ष बनने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है आसिफ खान जिला मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा बु.शहर उ.प्र. ने बताया की तनवीर चौहान कई दायित्व पर रहें व वर्तमान में अभी जिला मंत्री थे पूर्व मंडल अध्यक्ष रहें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच r.s.s. जिला संयोजक रहें उन्होंने सच्ची निष्ठा के साथ कार्य किया उनकी सक्रियता को देखते हुए उनकी प्रोन्नति कर जिला अध्यक्ष बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं जिला अध्यक्ष तनवीर चौहान ने बताया है कि जो दायित्व भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने मुझे शोंपा है उसे पूरी सच्ची निष्ठा के साथ संमपर्ण के साथ पूरा किया जाएगा मैं सभी पार्टी के कार्यकर्ता एवं सभी पदाधिकारी को एक साथ लेकर चलूंगा किसी के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगाा, आसिफ खान जिला मीडिया प्रभारी बु.शहर उ.प्र. ने तनवीर चौहान जिलाध्यक्ष को फोन कर कर दी बधाई उधर जिला अध्यक्ष बनते ही बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है कार्यकर्ताओ ने बधाई देने के लिए सभी घर पहुंच रहे हैं तनवीर चौहान जिला अध्यक्ष को बधाई देने नदीम अख्तर उर्दू अकादमी सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार व कदीम आलम क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश नें तनवीर चौहान जिलाध्यक्ष को दी फोन कर बधाई, नगर अध्यक्ष आशु गाजी ने पार्टी का किया आभार व्यक्त किया, तनवीर चौहान जिला अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया है सभी को साथ ले चलने की बात कही है