Search
Close this search box.

डिजिटल नेटवर्क से जुड़े बिहार के 900 थाने, घर बैठे देख सकेंगे प्राथमिकी की काॅपी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार——

पटना:आम जनता की थाने में हो रही कठिनाईयों पर बिहार सरकार ने गंभीरता पूर्वक विचार करने के बाद यह निर्णय लिया कि बिहार के सभी थानों को डिजिटल नेटवर्क से जोड़ दिया जाए। इसी क्रम में बिहार सरकार ने पुलिस मुख्यालय को सभी थानों का डिजिटलाइजेशन कराने का निर्देश दिया था।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार बिहार में कुल 1064 थाने हैं। पुलिस मुख्यालय क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम के तहत राज्य के सभी थानों को जोड़ना है। अभी तत्काल 900 थानों को इससे जोड़ा गया है। बताया जाता है कि अगले एक-दो महीने में शेष बचे थानों को भी जोड़ दिया जाएगा।
बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा एक बहुत बड़ा कदम उठाते हुए आम जनता की सुविधा के लिए इस पोर्टल को लाॅंच करने का काम किया गया है। अब एक क्लिक पर आप ऑनलाइन एफआईआर की काॅपी देख सकते हैं। इसे आप अपने लैपटॉप या मोबाइल पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको एससीआरबी यानी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के पेज पर जाना होगा। पेज खुलने के बाद जिला एवं थाना का चयन करना होगा। इसके बाद आप न केवल एफआईआर की काॅपी देख सकते हैं, बल्कि उसे आप डाउनलोड कर काॅपी प्रिंट करा सकते हैं। इसमें प्राथमिकी दर्ज करने की तिथि सहित पूरा विवरण रहेगा। शिकायत कर्ता सहित आरोपित का पूरा पता और घटना की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
इसका मकसद पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार के साथ-साथ पुलिस के काम में पारदर्शिता लाना है। इस पोर्टल पर आपको कांड में गिरफ्तारी,केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी और उसके पद की सारी जानकारी घर बैठे मिल जायेगी। साथ-साथ जिले या थाना क्षेत्र से लापता व्यक्तियों, अज्ञात शवों, हथियार खोने अथवा चोरी होने की जानकारी भी यहां मिल जायेगी।
बताते चलें कि बिहार में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की सुविधा पहले से है। बिहार पुलिस की वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है। वेबसाइट पर इसके लिए अलग से बटन बना है। इस बटन को क्लिक करते ही शिकायत के आवेदन का पेज खुल जाता है। पेज खुलते ही हिन्दी या अंग्रेजी में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायत करनेवालों को अपना नाम,पता, मोबाइल नंबर के अलावा ईमेल के साथ एक हजार शब्दों में शिकायत का संक्षिप्त विवरण देना होता है। इस तरह की सुविधा मिल जाने से लोगों को भारी राहत मिलेगी।
जे.पी.श्रीवास्तव,
ब्यूरो चीफ, बिहार।

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं