टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में एक हफ्ते का समय बचा है। टोक्यो 2020 के आयोजकों ने गुरुवार को जानकारी दी कि जापान में एक एथलीट और पांच ओलंपिक वर्कर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये खबर ऐसे समय में आई है जब ब्राजील की ओलंपिक जूडो टीम की मेजबानी करने वाले होटल के 8 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रूस की रग्बी सेवन्स टीम के एक स्टाफ सदस्य के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
1 जुलाई से जापान में अभी तक 8000 लोग पहुंच चुके हैं। हालांकि इसमें से कोरोना के कुछ मामले ही सामने आए हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक टोक्यो 2020 के आयोजकों ने बताया कि 13 और 14 जुलाई को कराए गए कोरोना के टेस्ट में एक एथलीट, कई ठेकेदारों और एक खेल कर्मचारी सहित छह लोग पॉजिटिव निकले हैं। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव निकले 6 लोगों के पहचान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। अधिकारियों ने कहा कि ब्राजील की ओलंपिक जूडो टीम की मेजबानी करने वाले एक जापानी होटल के आठ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
टोक्यो रवाना होने से पहले ठुमके लगाती नजर आईं सानिया मिर्जा, बताया अपने नाम में ‘A’ का मतलब
जापान के हमामात्सु शहर के एक होटल में शनिवार को ब्राजील की जूडो टीम के दल के आने से पहले होटल में किए टेस्ट में कोरोना के केस सामने आए। इस होटल में ही ब्राजील की जूडो टीम के 30 सदस्य ठहरे हुए हैं। स्थानीय स्वास्थ्य और खेल अधिकारियों ने कहा कि कोई भी संक्रमित कर्मचारी एथलीटों के संपर्क में नहीं आया। वहीं एक अन्य मामलें में रुस रग्बी सेवन्स टीम के एक स्टाफ सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
पश्चिमी जापान के मुनाकाटा में ये टीम ठहरी हुई है। मुनाकाटा के एक अधिकारी ने एएफपी को ये जानकारी दी। 26 सदस्यों वाले इस दल में 16 एथलीट और सपोर्ट स्टाफ के 10 लोग शामिल हैं। दल के बाकी सभी सदस्य क्वारंटीन में हैं और अगर उनका टेस्ट नेगेटिव आता है, तो उन्हें शुक्रवार से ट्रेनिंग की इजाजत दे दी जाएगी।
टोक्यो ओलंपिक के अपने पहले मैच में इजराइल की पोलिकारपोवा सेनिया से भिड़ेंगी पीवी सिंधु
