Search
Close this search box.

जनपद के विकास के लिए सतत प्रयास कर रहा हूं। जयमंगल कन्नौजिया विधायक सदर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महराजगंज: जनपद के विभिन्न समस्याओं को लेकर आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उनके लखनऊ स्थित 7 कालिदास मार्ग पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया एवम् ऋषि त्रिपाठी के साथ की मुलाकात। उक्त बातें भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में समाज के हर वर्ग के विकास और उत्थान के लिए कार्य हो रहा है। आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जनपद के कुछ विकास कार्यों को लेकर मुलाकात सुखद रही। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने जनपद के प्रधानों की समस्या से उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया और कहा कि पिछले दिनों विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने आप से मिलकर जनपद के प्रधानों की समस्या से आपको अवगत कराया था। इस संबंध में आप की पहल बहुत आवश्यक है क्योंकि नेपाल सीमा पर स्थित महराजगंज में नेटवर्क की बड़ी समस्या है ऐसे में प्रधानों को मनरेगा योजना के के कार्यों में ऑनलाइन हाजिरी का निर्देश हुआ है। यह बड़ी समस्या हमारे जनपद के प्रधानों के समक्ष उत्पन्न हुई है। साथ में पहुंचे सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि पड़री वार्ड में बलिया नाला पर अर्धनिर्मित पुल के निर्माण को लेकर उप मुख्यमंत्री को पत्रक सौंपा गया। विधायक जय मंगल कनौजिया ने कहा कि जनपद के विकास के लिए सतत प्रयास कर रहा हूं। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने भी क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि मंत्री जी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबो के हित में लगातार काम कर रही है। गरीबों को गांव में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायतो में मिले इसकी व्यवस्था सरकार कर रही है। आप सब ने जिस समस्या से मुझे अवगत कराया है उस पर हमारा प्रयास होगा कि जल्द ही इस विषय को उचित प्लेटफार्म पर रखूंगा ।