Search
Close this search box.

छपारा ब्लॉक के ग्रामों का दौरा किया ठा. रजनीश हरवंश सिंह ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

छपारा – दिनाँक 20 सितम्बर 2023 को केवलारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार छपारा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पायली कलां,पायली खुर्द,बाम्हनवाडा, पिपरिया,बिछुआ,छपारा कलां,छपारा खुर्द,देवरी,बर्रा का दौरा किया।क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण जनों के द्वारा पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी का गाँव गाँव में बजे गाजे एवं शोभा कलश रखकर भव्य स्वागत किया गया।ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी ने गाँव गाँव पहुँचकर कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनो से मेल मुलाक़ात कर कांग्रेस पार्टी की रीति नीति एवं विचारधारा से अवगत कराया इस अवसर पर ग्रामीण जनों एवं युवा साथियों ने कांग्रेस की रीति नीति एवं विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ग्रामीण जनों का कांग्रेस परिवार में सम्मिलित होने पर ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी एवं ब्लॉक कांग्रेस जनों के द्वारा तिलक वंदन कर पार्टी के गमछे भेंट कर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
दौरा कार्यक्रम पर साथ ही छपारा ब्लॉक अध्यक्ष जयकेश पटेल जी,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाब साहू जी,आरिफ़ मोहम्मद खान जी,जिला कांग्रेस संगठन सचिव सिहाब मोहम्मद खान जी,जिला कांग्रेस महामंत्री रमेश चौहान जी,जिला कांग्रेस महामंत्री आदित्य पटेल जी,जिला कांग्रेस महामंत्री संजय बैस जी वरिष्ठ जन श्री श्रीचंद्र अवधिया जी,श्री सूरज लाल बंजारा जी,ब्लॉक महामंत्री रमाकान्त सिंह जी,ब्लॉक महामंत्री नितिन जैन जी,मंडलम अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर जी,आनंद नारायण तिवारी जी,सेक्टर अध्यक्ष भगवत चन्द्रवंशी जी,चंद्रशेखर श्रीवात्री जी,एवं कार्यकर्ता गण गजेंद्र सिंह जी,सतीश ठाकुर जी,अरशद खान जी प्रदीप श्रीवास्तव जी, राकेश अग्रवाल जी, विकास सिंह ठाकुर जी,नारायण बैस जी समेत समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य गण एवं बूथ कमेटी के समस्त पदाधिकारी गणों की उपस्थिति रही।
प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट