छपरा का लाल शिवम इंडियन आइडल सीजन 13 में मचा रहा है धमाल
बिहार / छपरा |जिले के सम्होता पंचायत के बगही गांव का नाती व खैरा ककढिया का बेटा सोनी इंटरटेंमेंट टेलीविज़न पर चल रहे इंडियन आईडल सीजन 13मे अपनी बेहतरीन गायकी से टाप टेन मे शामिल होकर धमाल मचा रहा है|बगही के पूर्व सब इंस्पेक्टर भगवान शंकर सिंह और श्रीमती रामावती देवी का नाती तथा खैरा ककढिया के स्वर्गीय रामजी सिंह का पोता व डॉ माधुरी सिंह का पुत्र शिवम की सुरीली आवाज के चर्चित सिने स्टार भी प्रशंसक हैं||गुजरात बडोदरा से चलकर बिहार वासियों से समर्थन देने की अपील करने अपने मायके बगही पहुंची डा माधुरी सिंह ने बताया कि पुत्र शिवम को संगीत मे बचपन से ही विशेष लगाव है |उसने अपने बारे मे बताया कि उसने भी सम्होता स्थित संन्यासी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई करते हुए जेपीएम कालेज छपरा से संगीत में स्नातक तथा ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा से संगीत में पीजी तथा पीएचडी किया है |उनके पिताजी डा अश्विनी कुमार सिंह संगीत मे ही एम एस यूनिवर्सिटी वडोदरा में परफॉर्म इन आर्ट के प्रोफेसर हैं|परिवार का इकलौता बेटा शिवम एम एस विश्वविद्यालय बडोदरा में बी ए. पार्ट 2 के म्यूजिक का छात्र है |वह बचपन से ही वह कई रियलिटी शो में शामिल होकर अपनी शोहरत बनाई है | हमारी पृष्ठभूमि भी संगीत की रही है|मै भी हाई स्कूल मे गीत गाती थी |
शिवम बचपन से ही काफी होनहार है|वह 19 वर्ष की अवस्था में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है|उन्होंने लोगों से अपील की कि उनका आशीर्वाद और उनका महत्वपूर्ण वोट शिवम को मिले,जिससे वह इंडियन आइडियल थर्टीन मे चैम्पियन हो सके|शिवम के मामा जी प्रभात सिंह तथा रंजीत सिंह जो दोनों शिक्षक है ,ने बताया कि शिवम ने हम सभी को गौरवान्वित किया है |सभी का आशीर्वाद उसे मिल रहा है|वह निश्चित रूप से लोगों के आशीर्वाद से सीजन 13 का विजेता बनेगा|वहीं शिवम के राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना लेने पर उसके ममहर के लोग फूले नहीं समा रहे हैं|सभी उसके विजेता बनने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं|