गोरखपुर (स्कन्द गिरि)
हरपुर,गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र मे नई पुलिस चौकी निर्माण के लिए ग्रामसभा चांदपार में भूमिपूजन सीओ खजनी अंजनी कुमार पाण्डेय व थानाध्यक्ष हरपुर महेंद्र मिश्र और नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर सीओ ने कहा कि इस स्थान पर पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। यह स्थान जनपद संतकबीरनगर कि सीमा पर स्थित होने के नाते कानून-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील है। अक्सर गैर जिलों से आकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद अपराधी दूसरे जिले में भागकर पुलिस के लिए समस्या पैदा कर देते हैं। पुलिस चौकी के स्थापित हो जाने के बाद उनकी गतिविधियों अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के इस मौके पर सीईओ अंजनी कुमार पांडे थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा और नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह समेत आदि लोगों उपस्थित रहे।