Search
Close this search box.

चोरों ने 11000 की चलती लाइन से उड़ा ले गए ट्रांसफार्मर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जोनिहा /फतेहपुर
रिपोर्टर -राजू गोस्वामी

 

मामला बिंदकी थाना क्षेत्र के जोनिहा का है दिनांक 13/10/21 की रात ट्रांसफार्मर की हुई चोरी पूरे प्लान के साथ ट्रांसफार्मर को खोलकर मेन मेन पुर्जा खोल ले गए
जेई प्रमोद सिंह के बयान
वारदात 12:45मिनट लाइन फाल्ट आने से SSO बाबू सिंह ने फिटर कुछ देर बाद होल्ड किया तो फिटर होल्ड नहीं हो पाया फिर हमने ब्रेकडाउन में डाल दिया
सुबह जानकारी मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे वारदात को देखते ही जोनिहा चौकी को सूचना दी, चौकी प्रभारी रामनरेश व स्टाफ सहित घटनास्थल पर पहुंचे
वारदात को संज्ञान में लेते हुए चौकी प्रभारी रामनरेश ने एफ आई आर दर्ज किया