Search
Close this search box.

चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया

 

कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता

 

 

गुलावठी/बुलन्दशहर। नगर के कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी। जिसके विजेताओं को कार्यक्रम में शामिल अतिथियों के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। सामाजिक संस्था लक्ष्य फाउंडेशन ने यह प्रतियोगिता कराई थी। मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं के दो वर्ग बनाकर प्रतियोगिता कराई गई। जिनमें ग्रुप ए में ख्याति कौशिक प्रथम, तनिष्का द्वितीय व दिव्यांशु सिंघल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। ग्रुप बी में जीविका सैनी प्रथम प्राची ने द्वितीय, फ्यूना खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा, वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर राम विजय साहनी, सेवा भारती के प्रांतीय संरक्षक सतीश उपाध्याय संस्था के अध्यक्ष नवनीत शर्मा व सचिव हरित शर्मा ने विजेताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अजीब, डिंपल, आकृति अग्रवाल, तबिश को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक रीना कौशिक, प्रधानाचार्य दिनेश कौशिक, लक्ष्य फाउंडेशन के सचिव हरित शर्मा, शैलेश तेवतिया, राम कुमार कौशिक, उपप्रधानाचार्य रेखा सैनी एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।